Friday, 19 April 2013


अगला प्रधानमंत्री कौन ?


राजनीती एक ऐसा नज़ारा है जिसमे जो होता है वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता   नहीं | हमारे देश के लोकतंत्र की राजनीती में यह बात सच भी है | इन दिनों मौसम की गर्मी के साथ सियासी गर्मा गर्मी भी बढ़ रही है |

जैसे जैसे 2014 के आम चुनाव निकट आ रहे है वैसे वैसे राजनीती समीकरण बार बार बदल रहे   हैं | कयास तो यह भी लगाये जा रहे हैं कि यह चुनाव नवम्बर में भी हो सकते हैं | फिर भी अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए कोई प्रत्याशी इस रेस में नहीं उतारा है |
कांग्रेस में दिग्विजय जैसे दिग्गज नेता हैं फिर भी नाम राहुल गाँधी का सुझाया जाता है | जबकि उन्होंने इस बात पर साफ़ न कह दिया है | सात रेसकोर्स की दरकार तो मुलायम को भी है, साथ ही वह सेक्युलर भी हैं | लेकिन उनके पास विकास का कोई मॉडल नहीं है जैसे नितीश और मोदी का पास है जो की इन दिनों बड़ी चर्चा में हैं |
नरेन्द्र मोदी चर्चित भी है और विवादित भी | वे अपने आप को सशक्त दावेदार मानते चुके हैं | लेकिन नितीश की मानें तो सेक्युलर नहीं | भले ही गुजरात में उनकी तीसरी फतेह है | पर चुनावी नतीजे देखें तो पता चलता है की केवल शहरी व अर्द्धशहरी इलाकों में उनकी जीत हुई है, गांवों में तो उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है | तो ऐसे में मोदी पूरे कृषि प्रधान देश को कैसे संभालेंगे |
हो सकता है इस रेस में नितीश भी आगे चले जायें, पर अभी तो उन्हें मोदी मंजूर नहीं | खैर कुछ कहा नहीं जा सकता | मिशन 2014 की तस्वीर अब भी हमारे सामने धुंधली है | सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ है कि अगला प्रधानमंत्री कौन ?

No comments:

Post a Comment